मेरठ। आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में सैनिक बन्धु की बैठक कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी, हामिद हुसैन उप जिलाधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में जमीन से सम्बंधित 32 शिकायते रही है जिसमें से 14 शिकायतो का निष्कर्ष निकाला जा चुका है और पुलिस से सम्ंबधित 80 शिकायते रही, जिसमें से 60 शिकायते लंबित है और 20 शिकायतों का निष्कर्ष निकाला जा चुका है। सविता देवी पत्नी शहीद अनिल कुमार 12 जून 2003 को शहीद हो गये थे। प्रार्थिनी को कृषि हेतु आवंटन का प्रस्ताव पारित किया गया था तथा उक्त प्रस्ताव शासन की स्वीकृति होकर शासन आज तक पत्रावली वापिस नहीं आयी है। आज की बैठक में इस केस पर उच्च स्तर से कार्यवाही की गई, उच्च स्तर के अधिकारियों के आदेशों के बाबजूद यह देखा गया है कि निचले स्तर पर कार्यवाही नही हो पाती है।
कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलो मे मात्र मेरठ ही ऐसा जिला है जहां सैनिक बन्धु बैठक हर महीने की जा रही है और भूतपूर्व सैनिको एवं उनके शहीद आश्रितो की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। पुलिस विभाग से अरविंद चैरसिया भी अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे है कि समस्यो का समधान एक निर्धारित समय मे हो सके।
कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक इस उम्मीद से बैठक में प्रतिभाग करते है कि उनकी समस्याओं का समाधन निकाला जायेगा। शहीदो के परिजनों ने एक बार फिर अपने शहीदो के नाम पर सरकार द्वारा किये गये वादो को जल्द पूरा करने का निवेदन किया।
बैठक के अन्त में हामिद हुसैन उप जिलाधिकारी मेरठ ने कहा कि वे भूतपूर्व सैनिको की समस्याओ का जल्द निस्तारण का प्रयासे करेंगे।
ब्रिगेडियर रणवीर सिंह वीर चक्र ने हामिद हुसैन उप जिलाधिकारी मेरठ का आभार प्रकट करते हुए बताया कि भूतपूर्व सैनिक की समस्याओ को गंम्भीरता से लेते हुए प्रशासन जल्द से जल्द कारवाही करें।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर रणवीर सिंह वीर चक्र, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड और कर्नल डी.एस.वर्मा, कर्नल वेटरन्स भी उपस्थित रहे।