बॉडी में कीड़े पड़ने के कारण पूरे गांव में फैली थी दुर्गंध,
गांव में बदबू फैलने के बाद पुलिस को दी गई सूचना।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित बुधवार की सुबह एक मकान में किराए पर रहने वाले एलएनटी कर्मचारी की सड़ी-गली लाश बंद कमरे में बरामद हुई। क्षेत्रवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब के अधिक सेवन से अधेड़ की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मवाना रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले 44 वर्षीय उमेश दास शर्मा एलएनटी कंपनी में सुपरवाइजर थे। बताया जाता है कि पिछले दो महीने से उमेश टीपी नगर क्षेत्र स्थित पुट्ठा गांव में सोहनवीर चौधरी के मकान में किराए पर रह रहे थे। बुधवार को ग्रामीणों ने मकान से दुर्गंध उठती महसूस की, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद गांव में पहुंची पुलिस ने उमेश के कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद था।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्होंने पिछले चार-पांच दिन से उमेश को नहीं देखा है। जिस पर पुलिस ने दरवाजे को तोड़ डाला। जहां कमरे में उमेश की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। लाश के पास ही शराब की बोतल, गिलास और नमकीन भी बरामद हुआ। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक का अपने परिवार से कोई मतलब नहीं था और वह यहां अकेले रहता था।
इंस्पेक्टर टीपी नगर ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब के अधिक सेवन से अधेड़ की मौत हुई है।