शारदा न्यूज़, मेरठ। जिला मेरठ के लोहिया नगर में घर मे हुए ब्लास्ट मामले पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस अवनीश काजला ने आज घटना स्थल पर जाकर वहां के आस पास के लोगो से घटना की जानकारी ली और घायलों के परिजनों से मुलाकात की और घटना स्थल का दौरा किया।
अवनीश काजला ने कहा कि पूरे मामले मे प्रशाशन की लापरवाही नजर आ रही है पहले की घटनाओं से सबक लिया होता तो सायद इतना बड़ा हादसा टाला जा सकता था पूरे घटना क्रम की निष्पक्ष जांच हों और दोषियों पर सख्त करवाई हो मृतकों और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाये। इस दौरान उनके साथ मे सलीम खान, नईम राणा, महेन्द्र शर्मा, सुमित विकल आदि मौजूद रहे।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/meerut-illegal-factory-blast-case-in-lohianagar-police-registered-a-case/
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/had-the-administration-been-alert-four-people-would-not-have-lost-their-lives/