मेरठ कॉलेज का नेक पोर्टल हुआ लॉन्च

Share post:

Date:

  • उद्घाटन एवं प्रदर्शन मेरठ कॉलेज के 200 से भी अधिक प्रोफेसर के समक्ष सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया गया.
  • दिसंबर में मेरठ कॉलेज में नेक का मूल्यांकन कराया जा सके.

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के सेमीनार हाल में नेक से संबंधित पोर्टल लॉन्च किया गया। इस नेक पोर्टल का उद्घाटन एवं प्रदर्शन मेरठ कॉलेज के 200 से भी अधिक प्रोफेसर के समक्ष सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक महाविद्यालय के सचिव विवेक कुमार गर्ग एवं प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार रावत ने इस नेक पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन सेल की समन्वयक प्रो अर्चना सिंह द्वारा किया गया।

उन्होंने सभागार को सूचित किया कि पिछले वर्ष से मेरठ कॉलेज में नेक की तैयारी युद्ध स्तर पर चली है। 100 से भी अधिक भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियां सफलतापूर्वक पूरी की गई जिसमें अनेक ब्रिज कोर्स, प्रोजेक्ट एवं छात्रों एवं कर्मचारियों की ट्रेनिंग प्रोग्राम शामिल है। पिछले 5 वर्षों में यदि देखा जाए तो मेरठ कॉलेज में एक करोड़ से भी अधिक के शोध प्रोजेक्ट भिन्न-भिन्न सरकारी संस्थाओं द्वारा दिए गए हैं और प्रोजेक्ट संख्या की दृष्टि से मेरठ कॉलेज उत्तर प्रदेश में मुख्यतम कॉलेज है। सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रतिनिधियों ने सॉफ्टवेयर और नेक पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पोर्टल में विभाग अध्यक्ष, शिक्षक एवं विभिन्न कमेटी के समन्वयक अलग-अलग लॉगिन करके डाटा अपलोड करेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को यूनिक लॉगिन आईडी दी जाएगी।

नेक पोर्टल में आगे चार हिस्से होंगे जिनको कैटेगरी के अनुसार भरा जाएगा। प्राचार्य प्रो मनोज कुमार रावत ने सभी शिक्षकों का आवाहन किया की एक माह के भीतर ही हम सभी लोग इस पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड करें ताकि दिसंबर में मेरठ कॉलेज में नेक का मूल्यांकन कराया जा सके। पोर्टल के माध्यम से ही डाटा वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए मेरठ कॉलेज की वेबसाइट का प्रयोग किया जाएगा। यूजीसी की नई नियमावली के अनुसार प्रत्येक शैक्षिक संस्थान को नेक से संबंधित यह पोर्टल बनाना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...

विपक्ष ने हथकड़ी पहन कर किया प्रदर्शन

डिपोर्ट मामले में संसद में विपक्ष का हंगामा एजेंसी नई...

बचपन का सपना पूरा होगा कंगना का

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने फैंस...