शारदा न्यूज़, मेरठ। आरजीपीजी कॉलेज में आयोजित चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मेरठ कॉलेज की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लीग के अंतिम मैच में आरजी डिग्री कॉलेज की टीम को 37-19 से हराकर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की।
टीम मैनेजर डा. सुधीर मलिक ने बताया इस टीम के लिये शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा काफी समय से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही थी। जिसके बाद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के चार खिलाड़ियों मात्रिका शर्मा, राशि मलिक, खुशी व श्रुति शर्मा ने विश्वविद्यालय की टीम में जगह बनाई है। मात्रिका शर्मा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विजेता टीम के कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्या प्रो. अंजलि मित्तल ने मात्रिका शर्मा को पुरस्कार स्वरूप धनराशि देकर सम्मानित किया।
इसी के साथ छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर सीमा पंवार, मुख्य नियंता व विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार व प्रो. अशोक कुमार ने सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।