शारदा रिपोर्टर मेरठ। अमृत भारत स्टेशनों में शामिल किए गए मेरठ सिटी स्टेशन को रेल बजट 2024-25 में भी बरकरार रखा गया है। इस योजना में शामिल प्रदेश के 157 स्टेशनों में मेरठ सिटी स्टेशन भी शामिल है। बजट में इन स्टेशनों के लिए बजट दिया गया है।
हालांकि मेरठ सिटी स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस बनाने के लिए पीएम मोदी ने पिछले साल ही वर्चुअल आधारशिला रखी थी। स्टेशन की कायाकल्प करने के लिए 473 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। 110 साल पहले अंग्रेज हुकूमत में बने सिटी स्टेशन की 473 करोड़ रुपये से सूरत बदलेगी। स्टेशन को चार मंजिला बनाया जाएगा।
नए स्टेशन की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है। जल्द ही पुराने भवन को तोड़कर नए स्टेशन भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वितीय चरण में मेरठ सिटी स्टेशन को शामिल किया गया है।