मेरठ: शहर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की 79 वीं जयंती पर संगोष्ठी का किया आयोजन
-
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79 वीं जयंती आज,
-
शहर कांग्रेस कमेटी ने संगोष्ठी का किया आयोजन,
-
श्रद्धा सुमन अर्पित करके संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
please subscribe SHARDA NEWS youtube channel
मेरठ में आज यानि रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 79 वीं जयंती पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसके बाद अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण किए गए।
दरअसल कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने की।
वहीं इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल में कई अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए, जो भारत के इतिहास में अमिट छाप छोड़ी हुई है।
वहीं जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि राजीव जी के कार्यो के चलते ही उन्हें देश का संचार क्रांति का जनक कहा जाता है उन्होंने देश के हर क्षेत्र मे नाम रोशन किया। राजीव जी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति उत्साहित लोगो को उत्साहित कर पर्यावरण को बचाने के उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाई।
वहीं इस दौरान शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा उनके काल में भारत-श्रीलंका संबंधों में महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं, जिनमें भारत ने श्रीलंकाई सुरक्षा में मदद की।
उन्होंने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई और रोजगार के अवसर पैदा करने के महत्वपूर्ण प्रयास कर देश को नई दिशा प्रदान की।
बता दें कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने कहा उनका कार्यकाल 1984 से 1989 तक रहा और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में देश के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।
वहीं कार्यक्रम के अन्त में लद्दाख के लेह में दुर्घटना में शहीद हुये सैनिको क़ी आत्मा क़ी शांति के लिये दो मिनट का मौन व घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ क़ी प्रार्थना क़ी गई।
कार्यक्रम में बाबू चमन लाल मॉनिंदर सूद, बबिता गुजर्र, अभिमन्यु त्यागी, सलीम खान, जगदीश शर्मा, बबली देवी आर पी हून विनोद सोनकर ,सुरेंदर यादव, नईम राणा, हाशिम अंसारी, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, तेजपाल डाबका, समसुद्दीन चौधरी, दिनेश उपाध्याय, के. डी. शर्मा, प्रवीण वशिष्ठ, सरताज चौधरी, अनिल प्रेमी, हरीश त्यागी, सुमित विकल, गौरव जाटव राजकुमार जाटव विकास जाटव, शाहिद अंसारी, फुरकान अंसारी, राकेश पाराशर, दुष्यंत सागर, पीयूष रस्तोगी, राम सिंह, वकील अकाशी, यामीन खरदोनी, सरफ़राज़ अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, अरुण शर्मा, सागर रस्तोगी, सुमित विकल आदि अन्य मौजूद रहें।