मेरठ। ग्राम पंचायत पावली खास कुछ अराजकतत्वों का बोलबाला है जिनके द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाली जा रही है। विरोध करने पर दबंगों द्वारा पंचायत कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी जाती है। पंचायत कर्मियों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर डीएम से मदद की गुहार लगाने पहुंचे। संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में ग्राम पंचायत कार्यालय में कुछ दबंगों द्वारा कार्य नहीं करने देने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को सौंपे शिकायतपत्र में गांव के ही रहने वाले रजिखान पर ग्राम पंचायत के सदस्यों ने दबंगई दिखाते हुए सरकारी कार्य मेंं बाधा डालने का आरोप लगाया है।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का आरोप है रजिखान द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत थाना कंकरखेड़ा व खंड विकास अधिकारी दौराला को पहले भी दी जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस वजह से ग्राम पंचायत पावली में सरकारी कर्मचारियों द्वारा कार्य करना संभव नहीं है। आरोपी अपनी दबंगई के बल पर पंचायत कार्यालय के गेट के सामने ही अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करा रहा है। जब इसका विरोध किया जाता है तो आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है।