परतापुर। शताब्दीनगर सैक्टर 4 सीई में गुरुवार को बच्चों के झगडे में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडो से हमला कर दिया। महिलाओं के कपडे फाड दिए। हमले में एक महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये सीएचसी भेजा। सूचना पर पहुंची पुलिस दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया। पीडित पक्ष के द्वारा परतापुर थाने में तहरीर दी है।
शताब्दीनगर सैक्टर 4 सीई निवासी अमित कुमार व टिल्लु के बच्चों में बुधवार को झगडा हो गया था। झगडे के बाद गालीगलौच हुई। गुरुवार को टिल्लु निवासी कुराली अपने कुछ साथियों को गाडियों में लेकर अमित के घर लाठी डंडे लेकर पहुंच गया और अमित व उसके परिवार पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। छत के रास्ते घुसे हमलावरों ने महिलाओं के कपडे फाड दिए गए परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। अमित व उसके परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। हमले में अमित कुमार, विनोद कुमार, देव, ईशांत व आशा सहित दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दौडे तो आरोपी भाग निकले सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने टिल्लु व एक महिला डाली को गिरफतार कर लिया।
थाना प्रभारी जयकरण सिंह का कहना है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।