- ई-रिक्शा चालक मौके से हुआ फरार।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मवाना के गांव मटोरा में मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय मासूम को ई रिक्शा चालक ने रौंद दिया। इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गुस्साए परिजनों ने मवाना मटौरा मार्ग पर जाम लगा दिया।
मंगलवार सुबह 9:00 गांव मटोरा निवासी 5 वर्षीय बच्चा वैभव गांव के ही कृष्णा एकेडमी में पढ़ने के लिए पैदल जा रहा था।
इस दौरान तेज गति से आ रहे ई रिक्शा चालक ने बच्चों को टक्कर मारने के बाद रौंद डाला। इसमें बच्चे की मौके पर मौत हो गई। वहीं, चालक ई रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों को मौके पर बुलाने एवं मुआवजे की मांग करते हुए मवाना-मटोरा मार्ग पर जाम लगा दिया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगने वाले ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे।