- शॉर्ट सर्किट से फोम के शोरूम और गोदाम में लगी भीषण आग,
- लाखों के नुकसान की संभावना,
- एक दमकल विभाग का कर्मचारी बेहोश।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित केसरगंज में मौजूद फोम के गोदाम और शोरूम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, आग की ऊंची ऊंची लपटों और तेज धुएं को देखकर शोरूम में भगदड़ मच गई शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह शोरूम से भागकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी है, और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
देवलोक कॉलोनी के रहने वाले विजय गहरा का रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित केसरगंज में फोम का शोरूम है। विजय ने शोरूम की ऊपरी मंजिल पर गोदाम बनाया हुआ है और उसमें भारी संख्या में फोम भरी थी। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 11:30 बजे गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर शोरूम और मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। शोरूम में मौजूद शोरूम के मालिक और कर्मचारियों ने किसी तरह शोरूम से भाग कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी।
सूचना मिलने के बाद आधा दर्जन से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। वही फोम से निकल रहे जहरीले धुएं की चपेट में आने से एक दमकल विभाग का कर्मचारी बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, वही सीएफओ संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। प्रथम दृष्टा से आग लगना सर्किट प्रकाश में आया है। सीएफओ ने बताया कि जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/breaking-news-meerut-a-massive-fire-broke-out-in-a-showroom-near-ghantaghar-in-meerut-creating-chaos/