जाहिदपुर से संगदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोरी किठौर थाने से बरामद।
लापता हुई किशोरी मिली।
होमगार्ड के घर से बरामद।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लोहियानगर पुलिस और सर्विलांस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिल गई, जब टीम ने 5 दिन पूर्व लापता हुई किशोरी को किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी होमगार्ड के घर से बरामद कर लिया। गढ़ निवासी होगार्ड गजेंद्र कश्यप गढ़ थाने में तैनात है और किठौर के अजराड़ा डेली अपडाउन करता है। पुलिस के अनुसार किशोरी एक ट्रक में बैठकर किठौर पहुंची थी ट्रक चालक ने उसको किठौर में उतार दिया। जिसके बाद वह भटक रही थी तभी होमगार्ड को मिल गई। वह उसे अपने घर ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, किशोरी का मानसिक संतुलन ठीक नही है। थाना पुलिस इस संबंध में किसी प्रकार की बात नही कर रही है।
लोहियानगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर से पांच दिन पूर्व करीब 15 वर्षीय किशोरी रात के समय घर से कुछ दूरी पर भागती सीसीटीवी में कैद हो गई थी। किशोरी का दूसरे समुदाय के तीन युवक पीछा कर रहे थे। घटना के संबंध में किशोरी के परिवार वालों ने गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवकों पर किशोरी के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस cctv कैमरों के आधार पर किशोरी की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन किशोरी की लोकेशन किठौर थाना में जाकर समाप्त हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने किठौर में डेरा डालकर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिल गई जब टीम ने किशोरी को गांव अजराड़ा स्थित एक होमगार्ड के मकान से बरामद कर लिया।
पुलिस हिरासत में लिए होमगार्ड और किशोरी से पूछताछ में जुट गई है। वही पुलिस के अनुसार किशोरी दिमागी रूप से भी कमजोर बताई जा रही है।