शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे 8वें मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप के दूसरे दिन पहले मैच मे टॉस दैनिक जागरण ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 9 विकेट पर 174 रन बनाये। इनमें राघव ने 38 व संदीप ने 25 रनों का योगदान दिया। जबकि बॉलिंग में रजनीश ने 3 व अरुण को 2 और विशाल को एक विकेट मिला। जवाब में मीडिया इलेवन की पूरी टीम 18.2 ओवरों मे 170 रन ही बना सकी। इनमें विपुल ने 48 व सचिन ने 25 रनों का योगदान दिया। जबकि बॉलिंग में शोभित ने 4, हेमंत ने 3 व कपिल ने 1 विकेट झटका। मैच का मैन आफ दा मैच दैनिक जागरण के रजनीश को मिला।
दूसरे मैच मे टॉस अमर उजाला ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 7 विकेट पर 198 रन बनाये। इनमें रोहित ने 85 व धीरज ने 46 रनों का योगदान दिया। जबकि बॉलिंग में मिर्ज़ा और रमीश ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में सांध्य एकादश ने 16.5 ओवरों ने 4 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। इनमें मनीष ने 44, शुभम ने 36 व रमीश ने 30 रनों का योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी में रिशी ने 2 व मनीष और धीरज ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच का मैन आफ दा मैच रमीश को दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप मे योगेश चंद्र जैन (अरिहंत प्रकाशन) व अश्वनी गुप्ता (जिला अध्यक्ष क्रीड़ा भारती) ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का उद्घाटन किया।
इस दौरान टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष नासिर सैफी, समाजसेवी संजय जैन, सचिन त्यागी व अरमान अंसारी आदि उपस्थित रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि शुक्रवार को मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप मे एक मैच दैनिक जनवाणी व मीडिया उपजा इलेवन के बीच खेला जायेगा।