मेडा

शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण की कीमती जमीन पर बने निगम के डंपिंग ग्राउंड के बदले मेडा अब लोहियानगर में नगर निगम से जमीन लेगा। लोहियानगर में ही इंटरचेंज की जमीन के लिए 58 करोड़ रुपये मेडा ने मांगे थे। करीब दस हेक्टेयर में बने डंपिंग ग्राउंड की जमीन कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है। इसकी एवज में मेडा ने नगर निगम ने अन्यत्र जमीन मांगी है। इस मामले में नगर आयुक्त को पत्र भेजा गया है।

गौरतलब है कि लोहियानगर में डंपिंग ग्राउंड के सामने ही गांव नरहेड़ा में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण का काम तेजी से चल रहा है। डंपरों के जरिए मिट्टी डालकर इसे बुलडोजर व अन्य मशीनों से समतल किया जा रहा है। वहीं बिजौली के पास से गंगा एक्सप्रेसवे का काम भी चल रहा है। यहां खड़खड़ी के जंगल में सड़क भी तैयार हो रही है। सिसौली और मवाना रोड पर भी इंटरचेंज का काम भी चल रहा है। आउटर रिंग रोड से आने वाले वाहन यहीं से एक्सप्रेसवे पर चढ़कर जा सकेंगे।

मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि पहले इंटरचेंज की भूमि की एवज में 58 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। अब पूरी ही जमीन निगम को सौंपकर अन्यत्र जमीन ली जाएगी। इसका प्रस्ताव भी नगर निगम को भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here