मेडा ने तैयार की अवैध निमार्णों की लिस्ट, जल्द गरजेगा बुलडोजर

Share post:

Date:

  • अवैध निर्माण पर जल्द गरजेगा मेडा का बुलडोजर,
  • तैयारी हुई शुरू

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में अवैध निर्माण करने वालों ने यात्रा का भरपूर फायदा उठाया और दर्जनों अवैध निर्माण खड़े कर लिये। जबकि, जिन भवनों और अवैध कालोनियों पर मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से सीलिंग की गई थी।

उन्हें भी अवैध निर्माणकतार्ओं ने सीलिंग तोड़ कर एकचार फिर निर्माण कर लिया। जिसकी सूचना लगातार एमडीए के वीसी अभिषेक पांडे को मिल रही है। इस बात को देखते ही अब एमडीए की टीम जल्द ही उन अवैध निमार्णों पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई करेगी। जिन्हें सील होने के बावजूद दोबारा से निर्माण कर दिया गया।

वहीं, एमडीए वीसी अभिषेक पांडे के इस आदेश के बाद अवैध निर्माणकतार्ओं में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, पिछले कुछ समय से शहर के अधिकांश इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध निर्माणकतार्ओं द्वारा बड़े स्तर पर अवैध निर्माण करने की शिकायत एमडीए वीसी अभिषेक पांडे को मिल रही है।

जिन अवैध निमार्णों पर एमडीए की टीम ने सीलिंग और ध्वस्तिकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया था। उन्हें भी अवैध निर्माणकतार्ओं ने एक बार फिर दोबारा खड़ा कर लिया है। जबकि, इन अवैध निर्माणकतार्ओं ने कावड़ यात्रा का फायदा उठाकर अवैध निर्माण के आगे बड़े बड़े पर्दे लगा लिये और यात्रा के दौरान बादस्तूर अवैध निर्माण होता रहा।

लेकिन, अवैध निमार्णों पर सीलिंग और ध्वस्तिकरण की कार्रवाई होने के बाद निर्माण कराए जाने की सूचना लगातार मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम को मिल रही है। जिसको देखते हुए एमडीए की टीम ने एक सूची तैयार की है। जिनमे वह अवैध निर्माण शामिल है, जिन्हें एमडीए की टीमने सीलिंग की कार्रवाई करने के साथ धवस्त कर दिया था।

इस मामले में एमडीए के प्रभारी अधिकारी अर्पित यादव का कहना है कि, एमडीए को लगातार सूचना मिल रही है कि, कुछ अवैध निर्माण्कतार्ओं ने गुपचुप तरीके से सीलिंग और ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के बाद भी अवैध निर्माण को एक बार फिर खड़ा कर लिया है।

जिस पर जल्द ही एमडीए का बुलडोजर गरजेगा और अवैध निर्माणकर्ता ओं पर एक चार फिर कार्रवाई की जाएंगी। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मेड़ा अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना निर्माणकतार्ओं ने आखिर दोबारा कैसे निर्माण कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...