शारदा न्यूज, मेरठ। बिजली विभाग ने पूरे प्रदेश में बकाया धनराशी को लेकर अभियान चला रखा है। इस अभियान की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल द्वारा की जा रही है। उन्होंने एक दिन पहले पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर राजस्व वसूली एवं एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को लक्ष्य के मुताबिक राजस्व वसूली करने एवं उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देकर लक्ष्य पूरे करने को कहा।
पावर कारपोरेशन की चेयरमैन चैत्रा वी., पीवीवीएनएल के निदेशकों, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंताओं और अधिशासी अभियंताओं साथ बैठक की।