- मौके से पटाखोें के साथ मकानस्वामी का पुत्र दबोचा।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मवाना। दीपावली नजदीक आते ही मुखबिर तंत्र सक्रिय हो गया है। पुलिस ने मोहल्ला तिहाई में बुुधवार दोपहर मकान पर छापा मारकर अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके पर मकान स्वामी के पुत्र को दबोच लिया। जबकि मकान स्वामी हत्थे नहीं चढ़ सका।
मवाना इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर दोे बजे मुखबिर की सूचना पर दारोगा विवेक कुमार ने पुलिस बल को लेकर माेहल्ला तिहाई स्थित सत्संग भवन के पास गुलफाम के मकान पर छापा मारा। छापे के दौरान मकान से तीन पटाखों से भरे बोरे एवं एक पेटी पटाखे बरामद किए। पुलिस नेे पटाखे अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने मौके से मकान मालिक के बेटे आकिब को हिरासत में लिया है। जबकि मकान मालिक गुलफाम पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना है कि संबंधित धाराओें में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।