नगर का स्वच्छ रखना नगरपालिका चेयरमैन अखिल कौशिक की पहली प्राथमिकता में शामिल।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मवाना। शासनादेश का पालन करते हुए नगरीय निकायों में चल रहे इंडियन स्वचछता लीग एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के साथ एडीएम प्रशासन अमित कुमार के नेतृत्व में एसडीएम अखिलेश यादव एवं चेयरमैन अखिल कौशिक , ईओ राजीव जैन संग विशेष महा सफाई अभियान चलाया गया।
मवाना नगरपालिका चेयरमैन अखिल कुमार कौशिक एवं अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने नगरपालिका बोर्ड सभासदो एवं कर्मचारियों के साथ नगर के विभिन्न मौहल्लों में विशेष महा सफाई अभियान चलाया गया और स्वच्छता का संदेश दिया गया। विशेष महा सफाई अभियान में एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम अखिलेश यादव एवं चेयरमैन अखिल कौशिक, ईओ राजीव जैन खुद सड़कों पर झाड़ू लगाते नजर आए।
सर्वप्रथम पालिका की जेसीबी मशीन से मैदान में उगी घास, ईट पत्थरों आदि को हटवाया गया तथा पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा फावडी से सफाई एवं झाडू व नाली की सफाई का कार्य कराया गया। इस मौके पर साफ सफाई के दौरान निकाली गई गंदगी एवं कूड़ा कर्कट को एकत्रित कर सफाई वाहन से कूड़ा प्लांट में डलवाया। एडीएम प्रशासन अमित कुमार, नगरपालिका चेयरमैन अखिल कौशिक द्वारा चलवाए गये विशेष महा सफाई अभियान मे पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक व अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने सभासदों एवं जनता जनार्दन के साथ खुद श्रमदान करके झाडू लगाकर सफाई की। महा सफाई अभियान की लाईव माॅनिटरिंग शासन द्वारा लाईव की गयी।
विशेष सफाई अभियान में पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक , ईओ राजीव कुमार के साथ सभासद विनित, अभिजीत, मुकेश रानी, शाहआलम प्रधान, विकास, जोनी जाटव, वार्ड प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष नूर मौहम्मद, मोहिनी, पालिका हैड लिपिक लाखन सिंह चौहान, डीपीएम अमरनाथ, मधुर कौशिक, दीपक शर्मा, राजपति यादव, सफाई नायक मनोज, राकेश, सन्दीप, संजय, देवेन्द्र आदि मौजूद रहे।