घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को बनाया निशाना।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मवाना। हस्तिनापुर के हरिपुर गांव में नाली के विवाद में दो पक्षों के बीच आमने-सामने भिड़ंत होने पर खूनी संघर्ष हो गया। विरोध करने पर दोनों पक्षों से ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हस्तिनापुर पुलिस पर भी पथराव कर सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना मिलते ही सीओ आशीष शर्मा भारी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए हैं।
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में मंगलवार देर रात दो पक्षों में नाली के विवाद को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद कई राउंड फायर किए गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया गया। जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, मामला बढ़ता देख उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। हरीपुर गांव में दस दिनों से पानी निकासी का विवाद चल रहा था। पांच दिन पहले थाने पहुंचकर राजेंद्र पुत्र नेपाल की तरफ से शिकायत भी की गई थी। लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। लोगों के घरों में नाली का पानी भरने लगा तो विवाद शुरू हो गया। थाना प्रभारी ने पुलिस जीप में दारोगा और चालक को मौके पर भेज दिया। जहां पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया गया।
उच्च अधिकारियों को सूचना देने के पश्चात आसपास क्षेत्र की तमाम पुलिस बुलाई गई। भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचने के पश्चात मामला शांत हुआ। इस दौरान जयवीर पक्ष के प्रशांत, सुधांशु, विनीत और आर्यन को उठाकर थाने ले आए। राजेंद्र पक्ष के लोगों का कहना है कि दस दिनों से जयवीर ने अपने मकान के सामने पानी की निकासी बंद कर दी। उसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। तब भी पुलिस ने गांव में पहुंचना तक उचित नहीं समझा। घरों के अंदर तक पानी भरने पर नाली खोलने को दबाव बनाया गया, जिस पर जयवीर पक्ष के लोगों ने हथियारों के बल पर हमला किया। वही ताबड़तोड़ फायरिंग के कारण गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।