मेरठ- लोहिया नगर थाना क्षेत्र के इकबाल नगर में मौजूद एक फर्नीचर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, आग से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी सूचना पाकर तीन दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक गोदाम में मौजूद लाखों रुपए का माल जलकर राख हो चुका था।

जाकिर कॉलोनी के रहने वाले शमसुद्दीन का इकबाल नगर में फर्नीचर का गोदाम है। बुधवार देर रात करीब 2:00 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों को देखकर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों की जांच में जुट गए हैं।

शमसुद्दीन ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। और वह गोदाम में ही मौजूद था आग लगने के बाद उसने आग पर काबू करने का भी प्रयास किया था लेकिन आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने गोदाम से भागकर अपनी जान बचाई और बड़ा हादसा होने से टल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here