शारदा रिपोर्टर मेरठ: गढ़ रोड़ स्थित हर्ष कामर्शियल पार्क में मालिक्यूल रेस्टोरेंट का शुभारंभ एडको रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक वरुण अग्रवाल ने किया। रेस्टोरेंट संचालक अंकुर यादव और नितिन वर्मा ने बताया कि खेल नगरी मेरठ में बढ़ते पर्यटन को देखते हुए खाने पीने के शौकीनों के लिए मालिक्यूल रेस्टोरेंट की स्थापना की गई है। रेस्टोरेंट में फैमिली पार्टी, कपल एंट्री के लिए खाने के कई मैन्यू है।
मालिक्यूल की शुरूआत 2017 में गुरुग्राम से हुई थी। वर्तमान में कुल 34 जगह पर रेस्टोरेंट संचालित है। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में मौजूद पब में 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। दिल्ली और मेरठ के मैन्यू रेट में अंतर है। दिल्ली में नववर्ष पार्टी में कपल एंट्री के टिकट की कीमत 15 हजार तो वहीं मेरठ में 8 हजार टिकट को दाम रखा गया है। राहुल, गप्ता, सचिन अग्रवाल, ध्रुव चावला, जोगिन्दर सिंह व अमित सिंघल मौजूद रहे।