शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह एक मकान में नौकरी करती थी मकान मालकिन पर उसकी सैलरी 18 हजार रुपए हो गई जब वह अपने रुपए मांगने पहुंची तो मकान मालकिन ने उस पर गोल्ड चोरी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत थाना पुलिस से कर दी। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। लेकिन, उसके घर चोरी का कोई सामान नहीं मिला। उसके बाद भी मालकिन पुलिस से उसे परेशान करा रही है। पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी से शिकायत कर मामले में कार्यवाही की मांग की है।
गंगानगर की रहने वाली सोनिया पत्नी भरतपाल ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह घरों में चौका बर्तन कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। पीड़िता ने बताया कि वह ककरखेड़ा के मीनाक्षी पुरम की रहने वाली रूबी के घर में काफी समय से चौका बर्तन का काम कर रही थी उसकी सैलरी के रूबी पर 18 हजार रुपए हो गए थे। पीड़िता का आरोप है कि वह अपने रुपए मांगने रूबी के पास पहुंची तो उसने उस पर गोल्ड चोरी का आरोप लगाकर मामले की शिकायत थाना पुलिस से कर दी थी।
पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली और तभी से मामले की जांच कर रही है। लेकिन, उसके घर में कुछ भी नहीं मिल पाया। उसके बाद भी मकान मालकिन उसे पुलिस से परेशान करा रही है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की है। वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उसे न्याय का भरोसा दिया है।