• योगक्षेम संस्थान (रजि.) मेरठ द्वारा महंत आचार्य मनीष स्वामी को सम्मानित किया गया।
  • समाज में युवाओ की भागीदारी एवं संस्कारो को मजबूत बनाने हेतु युवाओ को श्री सुंदरकांड पाठ , श्री हनुमान चालीसा पाठ से जोड़े: महंत आचार्य मनीष स्वामी

शारदा न्यूज़, मेरठ। आज रविवार को शास्त्री नगर सेक्टर 4 धनवंतरि भवन में योगक्षेम संस्थान (रजि.) मेरठ द्वारा मैनजमेंट कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्थान अध्यक्ष द्वारा भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जीवन प्रबंधन आध्यात्मिक गुरु श्री बालाजी धाम के महंत आचार्य मनीष स्वामी जी का अध्यक्ष पं ओमदत्त शर्मा जी, उपाध्यक्ष पं शीलचन्द्र कौशिक, महासचिव पं अशोक कुमार गौड़, डॉ महेश कौशिक जी, द्वारा माल्यार्पण एवं स्वागत प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।

महंत आचार्य मनीष स्वामी ने कहा योगक्षेम संस्थान के सदस्यों के साथ प्रभु श्री राम जी की कृपा से घर घर जन जन तक श्री रामचरितमानस , महाभारत भगवद गीता, जी एवं वेदो का प्रचार प्रसार करके समाज में युवाओ की भागीदारी को और मजबूत बनाया जायेगा। युवाओ को श्री सुंदरकांड पाठ , श्री हनुमान चालीसा पाठ से जीवन प्रबंधन पर पाठ भी कराया जायेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष अध्यक्ष पं ओमदत्त शर्मा जी उपाध्यक्ष पं शीलचन्द्र कौशिक महासचिव पं अशोक कुमार गौड़ डॉ महेश कौशिक जी, डॉ प्रेम कुमार शर्मा , शरद कौशिक , डॉ ब्रज भूषण शर्मा , पं शिव कुमार शर्मा का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here