- चालीस करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान,
- भाजपा नेता अनुराग ठाकुर पहुंचे
संजय प्रकाश, मुख्य संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ का शनिवार को 27वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी मेला 18 दिन और चलेगा। आज संगम पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रहेगी। रविवार को भी ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है।
महाकुंभ 2025: 13 जनवरी से अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान, संगम पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़
Video News
भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज संगम में परिवार संग आस्था की डुबकी लगाई। वहीं 8 फरवरी, सेक्टर 9 में स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित ‘मेगा यूथ फेस्ट’ में दोपहर को 2 से 4:30 बजे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगें। अभिनेता राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई।
राजकुमार ने कहा – हम 12 साल पहले भी यहां आए थे। वह अनुभव जीवन बदल देने वाला था। इधर, संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा। पुलिस स्नान कर चुके लोगों को वहां से निकाल रही है। वाहनों की प्रयागराज शहर में एंट्री हो रही है। महाकुंभ से अखाड़े वापस जाने लगे हैं। इसके लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। कल्पवासी भी घर लौटने लगे हैं। इसके लिए प्रशासन मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री देगा। 8 फरवरी की रात 8 बजे से 9 फरवरी की सुबह 4 बजे तक वाहनों को एंट्री मिलेगी।