मेरठ। श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रभु महादेव नंदी पर सवार होकर बारात के साथ निकले और रामलीला का आगाज किया।
मुख्य उद्घाटनकर्ता मुकेश सिंघल निवर्तमान महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मुख्य पूजन कर्ता कमल ठाकुर, मुख्य तिलक कर्ता रोहताश प्रजापति, आनंद प्रजापति रहे। बारात के मुख्य संयोजक अनिल गोल्डी व सह संयोजक संदीप पाराशर व दीपक शर्मा रहे। दर्शन लाभ करने वालो में संसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा, विधायक धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल आदि रहे।
शोभायात्रा में नौ बैंड शामिल रहे। बारात श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर, सुभाष बाजार, कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा, सरार्फा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चोपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीश महल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निजस्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न हुई।
आज से जीमखाना मैदान में रामलीला का मंचन होगा। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर , कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, राकेश गर्ग, अम्बुज गुप्ता, कमल दत्त शर्मा, आलोक गुप्ता, विपुल सिंघल, अपार मेहरा, प्रदीप अग्रवाल, मनोज जिंदल, दीपक गोयल ,संदीप गोयल रेवड़ी, अजीत शर्मा, सचिन गोयल, राकेश शर्मा, संदीप पाराशर, दीपक शर्मा, अनिल गोल्डी, अजय अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, पंकज गोयल पार्षद सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।