-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने माताओं-बहनों को दी सौगात,
-
रक्षाबंधन के पर्व को लेकर आदेश हुआ जारी,
-
यूपी रोडवेज-सिटी बस में फ्री सफर करेंगी महिलाएं,
-
29 अगस्त से 31 अगस्त तक फ्री सफर का तोहफा।
लखनऊ: दरअसल बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा “भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उ.प्र. की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1696135694320566659?s=20