सस्ते सोने की लालच में गंवाए दस लाख

Share post:

Date:

– मुरादाबाद के पीतल कारोबारी से ट्रांसफर कराई रकम


मुरादाबाद। सस्ते में सोना बेचने का लालच देकर एक व्यक्ति ने पीतल कारोबारी से 10 लाख 13 हजार रुपये ठग लिए। इसके बाद भी आरोपी ने कारोबारी को सोना नहीं दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तम्बाकू वाला निवासी पीतल कारोबारी मोहम्मद अथर सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है।

इसमें कहा है कि 27 दिसंबर 2023 को नागफनी के कांठ की पुलिया निवासी हुजैफ अहमद ने उन्हें बताया था कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। एचडीएफसी बैंक की सिविल लाइंस शाखा में उसका 20 लाख रुपये की कीमत का सोना रखा है। जिसे बैंक नीलाम कर रही है। उसने अथर से 10 लाख रुपये में सोना बेचने की बात तय कर ली थी।

इसके बाद आरोपी ने अपने खाते में दस लाख 13 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। इसके बाद आरोपी हुजैफ अहमद बैंक नहीं पहुंचा। इसके अलावा उसने मोबाइल भी बंद कर लिया। अथर ने उससे मिलकर रुपये वापस देने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी धमका देने लगा। आरोपी ने उलटा अथर पर ही आरोप लगाया कि तुम्हारे ऊपर हमारे 30 लाख रुपये बकाया हैं।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी हुजैफ अहमद के खिलाफ अमानत में खयानत करने और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related