Saturday, July 12, 2025
HomeCRIME NEWSखोए और चोरी हुए मोबाइल पाकर खिले चेहरे

खोए और चोरी हुए मोबाइल पाकर खिले चेहरे

– पुलिस ने 26 लाख के 122 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे
शारदा रिपोर्टर


मेरठ। सर्विलांस टीम ने 122 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किए हैं मोबाइलों की कीमत करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है। एसपी सिटी और एसपी देहात में पुलिस लाइन में प्रवेश वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सर्विसलांस नेकाडी मेहनत से इतनी बड़ी तादाद में मोबाइल बरामद किए हैं अपने कोई मोबाइलों को पाकर मोबाइल अपने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

गुरूवार को एसपी सिटी और एसपी देहात ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को भारी संख्या में मोबाइल खोने की एप्लीकेशन प्राप्त हुई थी जिसके बाद सर्विसलांस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 122 मल्टीमीडिया मोबाइलों को बरामद कर लिया।
दोनों अधिकारियों ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि मोबाइल के मालिकों को मोबाइल देने के लिए पुलिस लाइन में बुलाया गया था उनके मोबाइल प्राप्त होने पर लोगों में खुशी की लहर है।

अधिकारियों का कहना है कि 122 मल्टीमीडिया मोबाइलों की कीमत करीब 26 लाख आंकी गई है। एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद मोबाइलों में वीवो कंपनी के 21 ओपो के 16 रियलमी 24 रेडमी 22 सैमसंग 21 मोटोरोला 02 वनप्लास 8 इन्फनिक्स 1 आइक्यू 1 टेक्नो 2 और पोको कंपनी के चार मोबाइल हैं सभी की कीमत करीब 26 लाख रुपए आकी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments