– पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने किया परिवाद दायर
शारदा न्यूज रिपोर्टर |
मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक पर पद के दुरुपयोग आदि के आरोपों के संबंध में आज लोकायुक्त के समक्ष परिवाद दायर किया है।
परिवाद में उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री के मेरठ में नौ कॉलोनी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहभागिता होने तथा उक्त अवैध निर्माण से मेरठ विकास प्राधिकरण को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि होने के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा उक्त कॉलोनियों के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से जुड़े तथ्य प्राप्त हुए थे।