लोहिया नगर ब्लास्ट मामला: मलबा हटाने का काम हुआ शुरू, बिल्डिंग मालिक संजय गुप्ता गिरफ्तार

Share post:

Date:

  • लोहिया नगर ब्लास्ट मामला,
  • मलबा हटाने का काम हुआ शुरू,
  • बिल्डिंग मालिक संजय गुप्ता गिरफ्तार ।

शारदा न्यूज़, मेरठ। मंगलवार को लोहिया नगर में हुए ब्लास्ट के बाद बुधवार की सुबह से सीओ कोतवाली की मौजूदगी में घटनास्थल से मलबा हटाना शुरू किया गया। उधर, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग मालिक संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार की सुबह सीओ कोतवाली अमित राय के नेतृत्व में घटनास्थल से मलबा हटाना शुरू किया गया। इस दौरान लोहिया नगर पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली की मदद से बेहद सावधानी पूर्वक मलबा हटाया गया। क्योंकि मंगलवार को भी मलबा हटाने के दौरान एक बार फिर से विस्फोट हो गया था। इसलिए मलबे के नीचे विस्फोटक सामग्री की आशंका को देखते हुए पुलिस ने बेहद सतर्कता बरती। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लगी रही।

उधर, पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए बिल्डिंग मालिक संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि लोहिया नगर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण ब्लास्ट हुआ था। जिसके चलते तीन मंजिला बिल्डिंग जमींदोज हो गई थी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि लगभग आधा दर्जन स्थानीय निवासी गंभीर रूप से घायल हुए थे। उधर, मारे गए लोगों में से दो की पहचान हो गई है। जिनके परिवार के लोगों को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद अन्य तीन शवों की शिनाख्त में भी मदद मिल सकती है। जिसके बाद पांचो शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/meerut-illegal-factory-blast-case-in-lohianagar-police-registered-a-case/

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...