शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सोमवार को सीसीएसयू परिसर राम की भक्ति में सराबोर हो गया। परिसर में हर तरफ भगवान श्रीराम की जय और जय श्रीराम के जयकारें गूंजते रहे। हॉस्टल में रहने वाले छात्र श्रीराम और बजरंग बली का झंडा लेकर वाहनों से दौड़ते रहे।

श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सीसीएसयू के मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर को केसरिया झंडे और रंगीन रोशनी से सजाया गया। सुबह से ही रजिस्ट्रार आॅफिस के नजदीक बने मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हुई। जबकि 11 बजे से सजीव प्रसारण देखने के लिए विद्यार्थियों का नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में आना शुरू हुआ और कुछ ही देर में हाल खचाखच भर गया।

इस दौरान कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला और कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा सजीव प्रसारण देखने के लिए पहुंचे। जैसे ही प्रधानमंत्री अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे वैसे ही प्रेक्षागृह जयश्रीराम के जयकारों से गूंजने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here