– हाड़ कंपाने वाली ठंड से घरों में दुबके लोग
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक जनवरी को पिछले चौदह साल में सबसे ठंडे रहे मेरठ में शुक्रवार को भी लगातार पड़ती सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता दिखाई दे रहा है। कोहरे के बीच हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों को घर में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है।
हालांकि, वो ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिन्हें जरूरी काम से बाहर या आॅफिस जाना पड़ रहा है। जबकि, घना कोहरा और विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन स्वामियों को अपने वाहनों की लाइट जलाकर सड़क से गुजरना पड़ रहा है। जिसको देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस समय ठंड अपने पूरे शबाब पर है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में सर्दी का सितम यूं ही जारी रहेगा।