- सभी से पुस्तकें दान करने की अपील की गई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आरजी महाविद्यालय की पुस्तकालय समिति एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई् क्यू ए सी) के तत्वावधान में महाविद्यालय पुस्तकालय दिवस के अवसर पर पुस्तकालय में पुस्तक दानदाताओं के सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
24 फरवरी 1976 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल डाक्टर एम चेन्ना रेड्डी के द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया था। तभी से यह दिन महाविद्यालय पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्राचार्या ने पुस्तकें दान में देने के लिए अन्य सभी को भी प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में छात्राओं को पुस्तकालय से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। प्राचार्या द्वारा छात्राओं को पुस्तकों द्वारा अध्ययन की प्रेरणा दी गई। पुस्तकालय समिति की अध्यक्षा प्रोफेसर अंजुला राजवंशी ने बुक बैंक के लिए एमईपी की पुस्तकें लेने का सुझाव दिया जिससे आर्थिक रूप से निर्बल छात्राएँ बिना अतिरिक्त आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से कर सकें। पुस्तकालय अध्यक्ष सनमेक कुमार ने सभी विषयों की अधिक से अधिक एनईपी पुस्तकें शीघ्र लेने की बात कही।
आज इस अवसर पर पुस्तकालय में प्रोफेसर अर्चना रानी, प्रोफेसर सोनिका चौधरी, प्रोफेसर अनुराधा , प्रोफेसर ममता उपाध्याय, प्रोफसर कल्पना चौधरी, प्रोफेसर अंजुला राजवंशी , प्रोफेसर भावना मित्तल ,मिस चिंकी उपाध्याय ,मिस प्रियंका के द्वारा पुस्तकें दान दी गई। कार्यक्रम पुस्तकालय के जनरल सेक्शन में आयोजित किया गया। प्राचार्या द्वारा इस कार्य की विशेष सराहना की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर पूनम लखनपाल , प्रोफेसर अंजुला राजवंशी, , प्रोफेसर कल्पना चौधरी, प्रोफेसर सोनिका चौधरी, प्रोफेसर अनुराधा, प्रोफेसर अपर्णा वत्स, प्रोफेसर भावना चौधरी,पुस्तकालय अध्यक्ष सनमेक, प्रवीण, ,ललिता, गिरीश एवं समस्त पुस्तकालय स्टाफ का सहयोग रहा।