मेरठ। आईटीआई सकेत के मैदान पर खेले जा रहे 16वें आॅल इंडिया अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल कॉर्पोेरेट क्रिकेट टूर्नार्मेंट में फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें लैंफोर्ड इलेवन ने स्पोर्टस एक्स की टीम को तीस रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में लैंफोर्ड इलेवन टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाएं।
उनकी ओर से सचिन ने सबसे अधिक 70 रन व सुकांत ने 42 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में वरुण, रोहित और शोभित को दो-दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्टस एक्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। उनकी ओर से रोहित ने सबसे अधिक 48 रनों की पारी खेली, जबकि अनंत ने 30 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में सौरभ सिसोदिया ने तीन, अमर शर्मा ने दो और कपिल चौहान ने दो विकेट लिए। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि रोहताश कुमार प्रजापति रहे। उन्होंने दोनों टीमों को विजेता और उपविजेता की ट्रॉफी और मोमेंट को देकर सम्मानित किया। टूर्नार्मेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज लैंफोर्ड इलेवन के सचिन यादव को चुना गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज स्पोर्टस एक्स के वरुण को चुना गया। मैन आॅफ द सीरीज का पुरस्कार रोहित कुमार को दिया गया।