– किसान ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में की कार्रवाई की मांग
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आलमगिरपुर बढ़ला 12 निवासी एक किसान ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में खादर क्षेत्र के भूमियाओं द्वारा उसकी जमीन पर बोई फसल न काटने देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
किसान राजबीर सिंह ने बताया कि ग्राम चाँदपुर खादर उसकी करीब दस एकड़ कृषि भूमि है। जिस पर वह काबिज और गन्ने की फसल बोई गयी है। कुछ भूमाफिया किस्म के लोग शिव कुमार उर्फ सिबी पुत्र नरेन्द्र सिंह लल्लू निवासी ग्राम गेसूपुर, बाबू पुत्र रघबीर निवासी नदल्लीपुर, जयवीर पुत्र खडका निवासी खरकाली, मिस्टर पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम नदल्लीपुर, शौकिन पुत्र जहीर निवासी नदल्लीपुर, और रामू पुत्र रकम सिंह निवासी नदल्लीपुर मेरठ के द्वारा अवैध रूप से दखलांदाजी कर फसल नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही जब वह खेत पर जाता है, तो ये लोग तलवारे व अवैध असलहा लेकर गाली गलौज कर जान से मारने व झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
राजबीर ने बताया कि इन लोगों का इस जमीन से कोई लेना देना नहीं है और न ही हमारे खेत के आस पास इन लोगों के कोई खेत है। हमें इन लोगों से अपनी जान का खतरा है, इसके सम्बन्ध में वह तहसील स्तर पर भी प्रार्थना पत्र दे चुका है। लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।