फिल्मी स्टाइल में किशोरी का अपहरण कर ले गए रिश्तेदार !
अनहोनी के चलते तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित घोसीपुरा निवासी एक परिवार ने अपने ही रिश्तेदारों पर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसके कुछ रिश्तेदार रात में आए खाना खाया और रात होने पर घर में सो गए। लेकिन रिश्तेदार देर रात्रि उनकी पुत्री का अपहरण कर ले गए। पीड़ित परिवार ने किशोरी के साथ अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल लोहिया नगर के घोसीपुरा निवासी हमीद का आरोप है कि रविवार को उसके घर उसके कुछ रिश्तेदार सज्जर, फेजाब, तय्यब, शाहरुख, दाऊद आए थे इस दौरान हमीद के परिवार ने अपने रिश्तेदारों को खाना खिलाया रात होने पर सभी का बिस्तर लगाकर सुला दिया।
आरोप है कि देर रात हमीद की आंख खुली तो कोई भी रिश्तेदार घर पर मौजूद नहीं था। रिश्तेदारों का देर रात अचानक घर से गायब होना सवालिया निशान खड़े करने लगा। इस दौरान हमीद ने अपनी पत्नी को उठाकर सितारों के बारे में जानकारी की। तो उसने भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसी दौरान हामिद और उसकी पत्नी ने अपनी 15 साल की भतीजी को बिस्तर पर नहीं पाया। तो उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई।
इसके बाद पीड़ित परिवार ने सूत्रों से जानकारी करनी चाहिए तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। तभी पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ ताहिर देकर भतीजी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।
वहीं थाना प्रभारी लोहिया नगर केपी सिंह का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मामले की जानकारी की जा रही है अगर परिवार वालों की बात सही है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और जल्द किशोरी को बरामद किया जाएगा।