– मेडा वीसी के आदेश पर जारी हुआ ध्वस्तीकरण नोटिस
शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। दिल्ली रोड पर नवनिर्मित करीम होटल का कंपाउंड नहीं होगा। ऐसे में उसके ध्वस्तीकरण के आदेश मेडा द्वारा जारी कर दिए गए हैं। वहीं मेडा द्वारा थापरनगर में भी स्वीकृत मानचित्र के विपरीत हुए निर्माण को सील कर दिया है।
मेडा वीसी अभिषेक पांडे इन दिनों सख्त कार्रवाई के मूड में आ गए हैं। सोमवार सुबह दिल्ली रोड पर ईदगाह चौराहा के पास नवनिर्मित करीम होटल को शुभारंभ के छह घंटे पहले ही सील कर दिया गया। हालांकि होटल मालिक द्वारा कंपाउंड की पत्रावली जमा होने का हवाला दिया, लेकिन मेडा अधिकारियों ने इस दलील को अस्वीकृत कर सील लगाने की कार्रवाई कर दी।
वहीं मंगलवार को कंपाउंड फाइल को अस्वीकृत करने के साथ ही करीम होटल के ध्वस्तीकरण के आदेश मेडा वीसी द्वारा जारी किए गए हैं। जिससे होटल निर्माण करने वाले एसआर ग्रुप के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
इसके अलावा मेडा द्वारा थापर नगर में भी एक आवासीय भवन को सील किया गया है। जोनल अधिकारी अर्पित यादव के अनुसार उक्त भवन का मानचित्र ढाई मंजिल निर्माण के लिए स्वीकृत था, लेकिन बिल्डर ने इसे चार मंजिल निर्माण के साथ इसमें फ्लैट तैयार कर लिए। अब इस पर सील की कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है, कि मानचित्र के विपरीत हुए निर्माण को यहां भी ध्वस्त किया जा सकता है। मेडा की लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।