• जेपी ग्रुप के चेयरमैन जय प्रकाश अग्रवाल ने किया उदघाटन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। हर वर्ष की तरह इस साल भी पत्रकार सेवा शिविर का आयोजन रूड़की रोड़ स्थित चिराग चौराहे पर किया गया। जिसका उद्घाटन जेपी ग्रुप के चेयरमैन जय प्रकाश अग्रवाल और डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना करके किया। जिसके बाद हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे हैं शिव भक्ति को हलवा पूरी आलू की सब्जी खीर चाय पकोड़े और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई।

पत्रकार सेवा शिविर के आयोजक विजय राजा और कमलजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए तीन दिन का सेवा शिविर लगाया गया है। जिसमें से भक्तों के खाने-पीने, रहने और नहाने धोने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसके लिए ही हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया है।

पत्रकार कावड़ सेवा शिविर के दौरान पत्रकार आबिद, अनुज कौशिक,आशिष कन्नौजिया, आजाद, इमरान खान, मुन्ना कपिल सोनी, रवि गोठवाल आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here