- कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी के मेरठ में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान फूलों की बरसात से कांवड़िए बम-बम बोल बम और हर हर महादेव के नारे लगाने लगे।
बाबा औघड़नाथ मंदिर, एनएच 58 पल्लवपुरम फ्लाईओवर के पास सिवाया टोल प्लाजा सकौती आदि में शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई।
यह खबर भी पढ़िए-
हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर बरसाए फूल
https://shardaexpress.com/flowers-showered-on-shiva-devotees-from-helicopter/