मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024 25 के संबंध में ठाकुर-गुर्जर समाज के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के एक गुट की बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस बार के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर जितेंद्र सिंह बना एवं महामंत्री पड़ पर अमित दीक्षित पैनल को समर्थन करने का निर्णय लिया।
जिसमे गुर्जर समाज से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सर्वेश कुमार कोषाध्यक्ष पर चिराग सिंह चौहान को पैनल में चुनाव लड़ाई जाने का निर्णय लिया।बैठक में योगेंद्र पाल सिंह चौहान,कुंवर विनय सिंह,नेपाल सिंह सोम, धर्मवीर सिंह पुंडीर,नागेंद्र सिंह, सुबोध सिंह सोम, जबर सिंह व गगन राणा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर महिला अधिवक्ताओं के एक गुट की एक बैठक मेरठ बार एसोसिएशन के पंडित नानक चंद सभागार में हुई बैठक की गयी।
बैठक की अध्यक्षता उर्वशी चौधरी द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर जितेंद्र सिंह बना व महामंत्री पद पर अमित कुमार दीक्षित को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में उर्वशी चौधरी, यशोदा यादव,रेखा त्यागी, पूजा रस्तोगी, गजाला अंसारी,प्रेरणा वर्मा सहित तमाम अधिवक्ताएं मौजूद रहे।