जौनपुर: बर्तन की खरीदारी कर रहे लोगों को ट्रेलर ने रौंदा, दो की मौत

Share post:

Date:


जौनपुर। अनियंत्रित ट्रेलर ने दूकान के सामने खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घटना से नाराज लोगों ने ट्रेलर चालक व परिचालक को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने किसी तरह दोनों को भीड़ से बचाया।

घटना बीती रात 11 बजे की है। पुरऊपुर के पास सड़क के किनारे भुसौला भीखपुर निवासी फूलचंद पटेल की बर्तन व हार्डवेयर की दूकान है। धनतेरस की वजह से दूकानें देर रात तक खुली हुई थीं। इसी दरम्यान मुंगराबादशाहपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेलर पुरउपुर गांव के निकट अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे फूलचंद की दूकान के सामने मौजूद लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई।

हादसे में सुभाष माली (35) निवासी कमालपुर व सूरज यादव (20) निवासी भुसौला भीखपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भुसौला भीखपुर निवासी दूकानदार फूलचंद पटेल व सोनू यादव को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को प्रयागराज रेफर किया गया है।

नाराज लोगों ने चालक व परिचालक को पीटा: हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक और परिचालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस किसी तरह से दोनों को भीड़ से बचाकर थाने ले आई। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुंगराबादशाहपुर थाने के पास सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों की जमकर कहासुनी सुनी भी हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि हादसे में दो लोगों की जान गई है। जबकि दो लोग घायल हैं। ट्रेलर चालक व परिचालक पुलिस हिरासत में हैं। परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Delhi Election 2025: दिल्ली में दोपहर एक बजे तक 33.31 फीसदी मतदान

सीएम आतिशी, राहुल, बांसुरी समेत कई दिग्गजों ने...

वाराणसी: गंगा में नौकायन शुरू, 36 घंटे बाद हड़ताल खत्म

- मेयर और जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद हड़ताल...