शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। आज पल्लवपुरम फेज 2 में हेरिटेज स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव महोत्सव धूमधाम से मनाया। छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर श्री राधा कृष्ण के वेशभूषा में भक्ति गीतों पर नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया।
जिसमें से विशेष रूप से यूकेजी एलजी और नर्सरी के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
जिसमें विशेष रूप से गर्व, यशी, विराट, वैदेही, ईशान, गार्गी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना सूद एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थिति रही। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।