आईटीआई समर क्रिकेट लीग 10 जून से

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर गर्मियों की छुट्टियों में मेरठ क्रिकेट को बढावा देने के उद्देश्य से आई.टी.आई. समर क्रिकेट लीग का आयोजन अब 10 जून से किया जा रहा है। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि सात साल से 12 साल तक की चार टीमों का ऋषभ क्रिकेट रेड, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन व आई.टी.आई. क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीमें इसमें भाग ले रही हैं।

उन्होंने बताया 13 साल से 18 साल तक की 10 टीमें भाग ले रही हैं। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन, ईएम स्पोर्ट्स इलेविन, एसएम स्पोर्ट्स इलेविन, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और आईटीआई क्रिकेट एकेडमी ब्लू, स्टैग यौद्धा. आईआईटी क्रिकेट एकेडमी स्लास्टर, आईटीआई क्रिकेट एकेडमी किंग की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जायेगा। जिसका उद्घाटन मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा रविवार नौ जून को सुबह 10.30 बजे आइरटीआई के मैदान पर किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि लीग आधार पर चलने वाले इस मैच में बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेट कीपर व मैन आफ द सीरीज के पुरस्कार भी दिए जांगे। टूनार्मेन्ट को सफल बनाने में विवेक कोहली, सीपी अग्रवाल प्रिंसिपल आईटीआई साकेत मेरठ, उदयवीर सिंह, कुलदीप चौधरी, संजय जैन चैयरमैन साथ ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, मुकेश कुमार प्रिंसिपल ऋषभ एकेडमी व ई.एम. स्पोर्ट्स के विनीत सरीन, एस.एम. स्पोर्टस के उदय महाजन का विशेष योगदान मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

समीप्ता ग्रुप ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्री नगर में समीप्ता ग्रुप की...

पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

दोनों देश एक दूसरे के सुख दुख में...

संभल को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान

संभल को लेकर सीएम योगी बोले- संभल एक...