शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में एक युवक की 10 मार्च को एक खेत में मौजूद पेड़ पर लाश लटकी मिली थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिवार वालों ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया था। लेकिन थाना पुलिस ने सुसाइड में मुकदमा लिखकर मामले से पल्ला झाड़ लिया। इसी को लेकर शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की एसएसपी शिकायत की है और मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाने की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
गांव रामपुर के रहने वाले आकाश ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि 10 मार्च को उसके भाई विकास की हत्या कर कुछ लोगों ने विकास के शव को पेड़ पर लटका दिया था। पीड़ित ने बताया कि पुलिस से सूचना मिलने के बाद वह परिवार के साथ मौके पर पहुंच गए थे। आकाश ने बताया कि उन्होंने विकास की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में जारी हुई थी लेकिन थाना पुलिस ने सुसाइड की धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया। उन्होंने कहा कि उसके भाई विकास की हत्या की गई है।
पीड़ित आकाश ने एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कर हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद न्याय का आश्वासन दिया है