– दो साथी भी घायल, जिंदगी के आखिरी दिन दी थी अंतिम परीक्षा
बिजनौर। कार सवार युवकों ने पहले युवक की बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद इंटर के छात्र को घेरकर लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। छात्र के दो साथी भी हमले में घायल हो गए। वहीं कार पलटने से हमले के दोनों आरोपी भी घायल हुए हैं। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि जिंदगी के आखिरी दिन ही छात्र ने इंटर की परीक्षा का अंतिम पेपर दिया था। छात्र गुलशन बिजनौर के राजकीय इंटर कॉलेज का छात्र था।
बिजनौर जनपद में विवाह समारोह में हुई कहासुनी के बाद पीछा कर रहे दो कार सवारों ने बाइक सवार छात्र और उसके दो साथियों को टक्कर मार दी। फिर लाठी डंडों से हमला किया। इसमें छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी घायल है। उधर, कार पलटने से उसमें सवार दोनों आरोपी युवक भी घायल हुए हैं। पुलिस ने कार सवारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
गांव भरैरा निवासी गुलशन (19) पुत्र अजीत गुरुवार शाम गांव के ही अपने साथी अनिकेत (20) पुत्र राजाराम और मुकुल (19) पुत्र सुनील बिजनौर शहर में एक मंडप में शादी समारोह में शामिल होने आया था। रात में करीब साढ़े 11 बजे गुलशन, अनिकेत और मुकुल बाइक से लौट रहे थे।
आरोप है कि मंडप में डांस को लेकर हुई कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने कार से उनका पीछा किया। गांव भरैरा के पास नहर पुल पर पहुंचते ही कार सवारों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। गिरने के बाद तीनों पर लाठी डंडों से हमला भी किया गया। इसमें बाइक सवार गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनिकेत और मुकुल गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उधर, कार की टक्कर से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। नहर पुल की दीवार भी टूटकर नहर में जा गिरी। पुल से चंद कदमों की दूरी पर कार भी पलट गई। कार पलटने से उसमें सवार रुपेश पुत्र शिवकुमार निवासी कांशीराम कॉलोनी बिजनौर और संजीव भी घायल हो गए। इस घटना में घायल चारों युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुलशन के भाई अभिषेक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार सवार संजीव और रुपेश के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
गुलशन के भाई अभिषेक की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कार सवार दोनों युवकों पर गंभीर आरोप लगाए गए है। आरोप लगाया कि मंडप के बाहर कहासुनी के बाद जानबूझकर बाइक में कार से टक्कर मारी गई। यह भी आरोप है कि कार सवारों ने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया था। पुलिस हादसा या हत्या समेत अन्य सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है। उधर, फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।