पीवीवीएनएल के सभी चौदह जिलों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के निर्देश।
आपूर्ति बाधित होने पर जिम्मेदार आधिकारियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई।
शारदा न्यूज, मेरठ। एमडी पावर पीवीवीएनएल ने पश्चिमांचल के सभी चौदह जिलों में त्यौहारों के मद्देनजर निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही विद्युत लाइनों में होने वाले फाल्ट और उनसे आपूर्ति बाधित होने पर जिम्मेदार एसडीओ व जेई के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किये है।
गौरतलब है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत चौदह जिले मेरठ, सहारनपुर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोयडा, गढ़मुक्तेश्वर व नजीबाबाद आते है। एमडी पावर चैत्रा वी. ने पीवीवीएनएल के इन सभी चौदह जिलों की जनता को त्यौहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के निर्देश जारी किये है। जिसके बाद संबंधित जिलों में अधिकारी जर्जर लाइनों, विद्युत ट्रांसफार्मरों, विद्युत पोल व लोड के अनुसार उचित व्यवस्था करने में जुट गए है। एमडी का सख्त आदेश है कि किसी भी जिले में यदि विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो उसके लिए जिले के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।