शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। आज इनर व्हील क्लब ऑफ़ मेरठ शास्त्री नगर की सदस्याओं ने रजबन, मेरठ स्थित “मेरा अपना घर शक्ति धाम वृद्धाश्रम” जाकर वहाँ के सदस्यों के साथ समय व्यतीत किया तथा दैनिक उपयोग का काफ़ी सामान वहाँ प्रदान किया।
वहाँ के सदस्यों ने सबको अपने बीच पाकर तथा बातें करके अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव किया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ३१० की डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन अनीता सिंह, प्रेसिडेंट संगीता सक्सेना, वाईस प्रेसिडेंट सुषमा सिंह, सेक्रेटरी विनीता तिवारी, ट्रेज़रार सोनिया शर्मा, आई. एस. ओ. प्रीति शर्मा, आई. पी. पी. मीरा मिश्रा, पास्ट प्रेसिडेंट बबीता गुप्ता, मंजरी गुप्ता, शालिनी गोयल, अल्पा अग्रवाल, इन्दु गुप्ता, रेणु, मीनाक्षी एवं मधु उपस्थित रहीं ।