रोहटा : जंगल से भटक कर एक हिरण का घायल बच्चा रोता गांव की आबादी में जाग घुसा। जिसे बाद में ग्रामीणों ने उपचार करते हुए वन विभाग की टीम को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम एक हिरण का घायल अवस्था में बच्चा रोटा गांव के सूरान मोहल्ले में आबादी में जा घुसा।ग्रामीणों ने बताया कि घायल अवस्था में हिरण के बच्चे के शरीर से काफी खून बह रहा था और वह डरा सहमा हुआ भटकर एक मकान के अंदर घुस गया। जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसका उपचार करते हुए वन विभाग की टीम को सूचना दी। जिसके बाद देर शाम वन दारोगा का ओमपाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल हिरण के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया।
वन दारोगा ओमपाल सिंह ने बताया कि घायल हिरण के बच्चे को उपचार करने के बाद हस्तिनापुर वन विभाग की सेंचुरी में छोड़ा जाएगा।