- इतिहास विभाग सीसीएसयू में विश्व पर्यटन दिवस मनाया।
शारदा रिपोर्टर, मेरठ। इतिहास विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने मानव जीवन के लिए पर्यटन के महत्व और उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला।
प्रोफेसर शर्मा ने पर्यटन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह मात्र मौज मस्ती का साधन ही नहीं बल्कि परस्पर एक दूसरे की संस्कृति, आचार् विचार ,रीति रिवाज ,परंपराओं व त्योहारों आदि को व्यावहारिक रूप से जानने समझने का और इस संबंध में ज्ञान प्राप्त करने का महत्वपूर्ण साधन है। मेरठ के स्थानीय ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के संबंध में विद्यार्थियों को प्रोफेसर शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर इतिहास विभाग का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी शोधार्थी उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रोफेसर ए वी कौर विद्यार्थियों को पर्यटन के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर आराधना ने विश्व पर्यटन दिवस के महत्व को रेखांकित किया। डॉ कुलदीप कुमार त्यागी ने पर्यटन को उत्तम स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताते हुए इसके आर्थिक पक्ष को भी रेखांकित किया । डॉक्टर योगेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थान है।