– अजगैन कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर हुआ हादसा, दस घायल, जांच में जुटी पुलिस।
उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग पर ट्रैवलर और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्नाव जिले के नवाबगंज में अजगैन कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने एक ट्रैवलर और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हुए हैं। सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, जो कुंभ स्नान करने के बाद बनारस, अयोध्या के दर्शन करके चित्रकूट जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में सुरेश तिवारी (55) पुत्र केदार नाथ तिवारी निवासी ईसागढ़ अशोक नगर मध्यप्रदेश और राधा ब्यास (35) पत्नी कपिल ब्यास निवासी शिवपुरी मध्यप्रदेश शामिल हैं। वहीं, घायलों में विमला सिंह पत्नी विनोद, परमाल सिंह पुत्र राजू नाथ सिंह, भागवती पत्नी जगदीश, सतीश, रानी, अंश, अनिका, ओमवती, सुषमा भार्गव और चालक शिवा शामिल हैं।